Advertisement

जुबिन मेहता की जुबानी उनकी कहानी

पाश्चात्य शास्त्रीय संगीत की दुनिया में विख्यात शख्सियत जुबिन मेहता ने आज अपने जीवन और काम पर आधारित एक जीवनी का लोकार्पण किया।
जुबिन मेहता की जुबानी उनकी कहानी

बख्तियार दादाभाय की जुबिन मेहता : ए म्यूजिकल जर्नी नामक पुस्तक में जुबिन के लगभग छह दशक के कैरियर की कहानी बयां की गयी है। मेहता 29 अप्रैल को 80 वर्ष के हो जाएंगे।

पुस्तक विमोचन के अवसर पर यहां जुबिन ने संवाददाताओं के साथ बातचीत में बताया,  पिछले साल बख्तियार ने जब तक मुझसे संपर्क नहीं किया था तब तक मुझे नहीं लगता था कि इस पुस्तक का सपना साकार हो सकेगा। हमने फोन पर कई बार बातचीत की और यह संभव हुआ।

दादाभाय ने बताया कि शुरूआत में मेहता ने अपनी दूसरी जीवनी के विचार पर दिलचस्पी नहीं दिखायी लेकिन आखिरकार इसके लिए वह सहमत हो गए। उनकी एक जीवनी पहले आ चुकी है।

दादाभाय ने बताया, इस व्यक्ति का जीवन बहुत दिलचस्प है। मैंने उनसे पूछा कि क्या मैं उन पर एक किताब लिख सकता हूं और उन्होंने कहा नहीं मैंने एक जीवनी लिखी है, मुझे नहीं लगता है कि दूसरी किताब की जरूरत है।

उन्होंने बताया, दिसंबर 2014 में, मैंने सोचा कि उनके 2016 में 80 वें जन्मदिन पर जीवनी एक बुरा विचार नहीं है। मैंने उनसे फिर संपर्क किया और वह सहमत हो गए। मैंने किताब पर पर काम शुरू किया, इसका पुर्नलेखन किया। इसके बाद उन्होंने कुछ चीजों को सही किया। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad