Advertisement

मरघट वाले बाबा मंदिर गये केजरीवाल, पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना का किया शुभारंभ

आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली के कश्मीरी गेट आईएसबीटी के पास स्थित मरघट...
मरघट वाले बाबा मंदिर गये केजरीवाल, पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना का किया शुभारंभ

आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली के कश्मीरी गेट आईएसबीटी के पास स्थित मरघट वाले बाबा मंदिर के पुजारी का पंजीकरण करने के साथ ही दिल्ली सरकार की पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना की शुरुआत की।

फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले घोषित इस योजना के तहत, केजरीवाल ने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी (आप) दिल्ली की सत्ता में दोबारा लौटती है तो सभी हिंदू मंदिर के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को 18,000 रुपये का मासिक मानदेय दिया जाएगा।

 

‘आप’ संयोजक ने कहा, ‘आज मरघट वाले बाबा के मंदिर (आईएसबीटी) में दर्शन किए और पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना का शुभारंभ किया। यहां के महंत जी का आज जन्मदिन है। उनके साथ जन्मदिन भी मनाया। बीजेपी ने आज रजिस्ट्रेशन रोकने की पूरी कोशिश की, लेकिन भक्त को अपने भगवान से मिलने से कोई नहीं रोक सकता।’ केजरीवाल ने महंत का भी रजिस्ट्रेशन किया।

 

इससे पहले उन्होंने कहा, ‘बीजेपी वाले मुझे कल से गंदी गंदी गालियां दे रहे हैं, जब से पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना की घोषणा हुई है। मेरा उनसे प्रश्न है- क्या मुझे गाली देने से देश का फायदा होगा? आपकी 20 राज्यों में सरकारें हैं। गुजरात में तो आपकी 30 साल से सरकार है, अभी तक आपने वहां पुजारियों और ग्रंथियों का सम्मान क्यो नहीं किया? चलो अब ही कर दो? मैंने अब सबको रास्ता दिखा दिया है। मुझे गाली देने की बजाय आप अपने बीस राज्यों में इसे लागू करो ना, तब तो सबका फायदा होगा? मुझे गालियां क्यों देते हो?’

 

वहीं, अरविंद केजरीवाल पर पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना को लेकर तीखा हमला करते हुए बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने केजरीवाल को हिंदू विरोधी और विकास विरोधी कहा। उन्होंने कहा कि हिंदू विरोधी केजरीवाल अब आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले नए वादे कर रहे हैं, ऐसा क्यों हो रहा है? ऐसा इसलिए है क्योंकि केजरीवाल जानते हैं कि उन्होंने जो झूठे वादे किए हैं, वे पूरे नहीं हुए हैं और उनका करियर खत्म होने वाला है इसलिए वह और झूठे वादे कर रहे हैं। आज जब वह पुजारियों और ग्रंथियों को 18000 रुपए देने का वादा करते हैं, तो मेरे मन में एक सवाल उठता है कि ज्यादा समय नहीं हुआ जब आप शराब माफियाओं के प्यार में थी और उन्हें मंदिरों और गुरुद्वारों के बाहर दुकानें खोलने के लिए ठेके दे रही थी। केजरीवाल ने उन सभी जगहों के बाहर शराब की दुकानें बना दीं जिन्हें हम शुभ मानते हैं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad