गुजरात में केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा लागू किए गए जीएसटी का कड़ा विरोध हो रहा है। लोकिन यह विरोध प्रदर्शन रचनात्मक तरीकों से किया जा रहा है।
गुजरात के अहमदाबाद में जीएसटी संघर्ष समिति नामक संगठन ने 15 जुलाई को राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है। समिति चाहती है कि टेक्सटाइल पर लगाया गया टैक्स हटाया जाए। लेकिन विरोध का अलग अंदाज यह है कि समिति ने जीएसटी के विरोध में एक कविता पाठ का भी आयोजन किया जिसमें कवियों द्वारा चुटीले और व्यंग्यात्मक अंदाज में जीएसटी पर तंज कसे गए।
बता दें कि गुजरात के सूरत में पिछले सप्ताह हजारों कपड़ा व्यापारियों ने जीएसटी के तहत टेक्सटाइल पर पांच प्रतिशत टैक्स लगाने के विरोध में प्रदर्शन किया। जानकारी के मुताबिक गुजरात के हीरा व्यापारी भी जीएसटी का विरोध कर रहे हैं। जीएसटी को केंद्र सरकार ने एक जुलाई से पूरे देश में लागू किया है। वित्त मंत्री अरुण जेटली के नेतृत्व में जीएसटी परिषद ने सभी वस्तुओं और सेवाओं पर चार दरों (पांच, 12, 18 और 28 प्रतिशत) से टैक्स लगाया है।