गुजरात चुनाव के दौरान जहां सियासी पारा गरम है और हर कोई राजनीतिक चर्चाओं में व्यस्त है, वहीं ट्विटर पर एक कुत्ते का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है।
भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय अपने ट्विटर अकाउंट से वीडियो पोस्ट किया जिसमें एक कुत्ता नजर आ रहा है। यह कुत्ता अपनी हरकतों से सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहा है।
दरअसल इस कुत्ते को एक महिला ने गोद में उठा रखा है। ये महिला कुत्ते से पूछती है कि गुजरात में कांग्रेस आ रही है? इस पर कुत्ता चुप रहता है। फिर महिला पूछती है कि क्या गुजरात में कांग्रेस के राहुल गांधी आ रहे हैं? इस सवाल पर भी कुत्ता मौन रहता है। उसके बाद महिला कुत्ते से पूछती है कि क्या गुजरात में मोदी आ रहे हैं? इस पर कुत्ता अपने दोनों पैर ऊपर कर हामी भरता है। 32 सेकेंड का यह वीडियो लोगों को काफी हंसा रहा है।
Cute little thing knows it all... pic.twitter.com/Ds67QZYGHT
— Amit Malviya (@malviyamit) December 15, 2017