सर्च इंजन गूगल ने सोमवार यानी 1 अक्टूबर कोे डूडल बनाकर डॉक्टर गोविंदप्पा वेंकटस्वामी के 100वें जन्मदिवस पर याद किया। डॉक्टर गोविंदप्पा वेंकटस्वामी ने अपनी पूरी जिंदगी लोगों की भलाई में लगा दी।
वेंकटस्वामी ने आंखों की समस्या से परेशान लोगों को अंधता से दूर किया और इस क्षेत्र में अपना विशेष योगदान दिया। डॉ वेंकटस्वामी जो कि डॉ वी के नाम से मशहूर थे, जिनका जन्म एक अक्टूबर 1918 को हुआ और मृत्यु 7 जुलाई 2006 को हुई थी।
जानें कौन हैं गोविंदप्पा वेंकटस्वामी
डॉक्टर वी का जन्म 1918 को तमिलनाडु के किसान परिवार में हुआ था। 7 जुलाई 2006 को मदुरई तमिलनाडु में उनका निधन हो गया। उन्होंने चेन्नई में स्टेनली मेडिकल कॉलेज से मेडिकल डिग्री ली।
इसके बाद डॉ वी भारतीय सेना की मेडिकल कोर में शामिल हुए। इसी समय उनको रूमेटोइड गठिया बीमारी परेशान किया तो उन्होंने आंखों की परेशानी से जूझ रहे लोगों के लिए अहम योगदान दिया।
एक दिन में करीब 100 सर्जरी करते थे
उन्होंने अंधेपन की प्रमुख वजह मोतियाबिंद के इलाज के लिए सर्जरी करना सीखा। कहा जाता है कि वो एक दिन में करीब 100 सर्जरी करते थे। उन्होंने अपने जीवन काल में एक लाख आंखों की सफल सर्जरी कर रिकॉर्ड बनाया था।