उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट पार्क जाएं तो टागर ही नहीं जरा हाथी से भी सावधान रहें। एक वीडयों सामने आया है। वीडियों में देखा जा सकता है कि किस तरह एक जंगली हाथी पर्यटक के पीछे पड़ा है। हालांकि पर्यटक कार में सवार है। इसके बावजूद हाथी उसे कार पीछे हटाने पर मजबूर कर देेेेता है। पार्क में इसके पहले भी हाथी के इंसानाें के पीछे पड़ने की घटनाएं सामने आती रही हैं। अगर आप एलिफेंट सफारी पर भी जा रहे हैं तो सावधानी जरूर रखिए। यह वीडियो समाचार एजेंसी एएनआई ने जारी किया है।
#WATCH: Elephant chases tourists at Jim Corbett National Park in Uttarakhand's Ramnagar. pic.twitter.com/JdtTcfOC6h
— ANI (@ANI_news) May 27, 2017
यह मामला उत्तराखंड के रामनगर का बताया जा रहा है।