Advertisement

कानपुर: बर्थ डे के गुब्बारे फुलाने पर उनमें लिखा मिला 'आई लव पाकिस्तान'

कानपुर में एक परिवार अपने भाई का जन्मदिन मनाने के लिए गुब्बारे लेने दुकान गया। गुब्बारे लेकर घर आया और...
कानपुर: बर्थ डे के गुब्बारे फुलाने पर उनमें लिखा मिला 'आई लव पाकिस्तान'

कानपुर में एक परिवार अपने भाई का जन्मदिन मनाने के लिए गुब्बारे लेने दुकान गया। गुब्बारे लेकर घर आया और उसे फुलाने लगा तो गुब्बारों के ऊपर अंग्रेजी और उर्दू में 'आई लव पाकिस्तान' लिखा हुआ था। 


इस परिवार ने तुरंत अपने वकील से संपर्क किया और कानपुर के गोविंद नगर थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है। पुलिस ने दुकानदार को हिरासत में ले लिया है। दुकानदार के अनुसार ये गुब्बारे दिल्ली से आए थे, जिसके बाद एक टीम दिल्ली होल सेलर को पकड़ने के लिए पहुंच गई है।


वर्मा ने कहा कि हिरासत में लिये गये दोनों आरोपी गोविंद नगर के रहने वाले हैं। दोनों ने पूछताछ में बताया कि दिल्ली के सदर बाजार के 'गुब्बारे वाली गली' से गुब्बारा खरीदा था। उसकी निशानदेही पर पुलिस टीम दिल्ली भेजा गया है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad