कानपुर में एक परिवार अपने भाई का जन्मदिन मनाने के लिए गुब्बारे लेने दुकान गया। गुब्बारे लेकर घर आया और उसे फुलाने लगा तो गुब्बारों के ऊपर अंग्रेजी और उर्दू में 'आई लव पाकिस्तान' लिखा हुआ था।
Kanpur:Man who bought balloons for daughter's bday later spots 'I love Pakistan' is written on them.Police begin investigation & questioning pic.twitter.com/GELpuE0CW4
— ANI UP (@ANINewsUP) October 26, 2017
इस परिवार ने तुरंत अपने वकील से संपर्क किया और कानपुर के गोविंद नगर थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है। पुलिस ने दुकानदार को हिरासत में ले लिया है। दुकानदार के अनुसार ये गुब्बारे दिल्ली से आए थे, जिसके बाद एक टीम दिल्ली होल सेलर को पकड़ने के लिए पहुंच गई है।
Kanpur: Man who bought balloons for daughter's birthday later spots 'I love Pakistan' is written on them. Police begin investigation pic.twitter.com/qrl5CF8jwL
— ANI UP (@ANINewsUP) October 26, 2017
वर्मा ने कहा कि हिरासत में लिये गये दोनों आरोपी गोविंद नगर के रहने वाले हैं। दोनों ने पूछताछ में बताया कि दिल्ली के सदर बाजार के 'गुब्बारे वाली गली' से गुब्बारा खरीदा था। उसकी निशानदेही पर पुलिस टीम दिल्ली भेजा गया है।