Advertisement

पाकिस्तान चुनाव में अमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्षित का सहारा

फिल्मों में अदाकारी से लेकर गायकी तक भारत और पाकिस्तान के बीच सरहद आड़े नहीं आती। सुर-सरगम की खुशबुएं...
पाकिस्तान चुनाव में अमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्षित का सहारा

फिल्मों में अदाकारी से लेकर गायकी तक भारत और पाकिस्तान के बीच सरहद आड़े नहीं आती। सुर-सरगम की खुशबुएं निर्बाध गति से एक दूसरे मुल्क का फासला तय करती रही हैं। सरहद की रेखा का दखल खासतौर पर सियासी मामलात में नजर आते हैं। दोनों ही देशों के सियासतदां चुनाव के दरमियां लोगों को तकसीम करने में लगे दिखाई देते हैं। लेकिन इस दफा पाकिस्तान में चुनावी मौसम के बीच मुल्तान में एक अलग ही नजारा देखने को मिला। पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के एक उम्मीदवार ने अपने पोस्टर में भारतीय सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्षित को की तस्वीरें लगाई है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर के मुताबिक, मुल्तान से चुनाव लड़ रहे इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के उम्मीदवार सरदार अब्बास डोगर ने अपने प्रचार के लिए अमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्षित का सहारा लिया है। इन पोस्टरों में एक ओर माधुरी दीक्षित की तस्वीर है तो दूसरी ओर अमिताभ बच्चन की, और बीच में खुद डोगर की तस्वीर लगी हुई है।

पाकिस्तान में 25 जुलाई को चुनाव है और चुनाव प्रचार जोरों पर है। इस बीच डोगर के पोस्टर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बंटोर रहा है। ट्विटर से लेकर फेसबुक तक इसकी चर्चा देखी जा सकती है।  

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad