इन बच्चियों ने माताओं की ओर से दायर बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई कर रही न्यायमूर्ति विपिन सांघी एवं न्यायमूर्ति दीपा शर्मा की पीठ के समक्ष यह बात कही। छह से 10 वर्ष के बीच उम्र की ये बच्चियां इस समय दिल्ली स्थित एक गैर सरकारी संगठन की देखरेख में हैं।
बच्चियों ने पीठ को बताया कि वे इस संगठन के साथ खुश हैं और वापस माताओं के पास नहीं जाना चाहतीं। पीठ ने यह पूछा था कि वे माताओं के पास जाना चाहती हैं या नहीं।
अदालत को यह बताया गया कि नाबालिग बच्चियां वापस नहीं जाना चाहतीं क्योंकि उन्हें एनजीओ का जीवन पसंद है जहां उन्हें बेहतर शिक्षा, पोषण और देखभाल मिल रही है।
दिल्ली सरकार के वरिष्ठ स्थायी वकील राहुल मेहरा ने पीठ को बताया कि शुरू में माताओं ने एनजीओ कर्मियों को बच्चों को अपने साथ ले जाने की अनुमति दी थी लेकिन जब जब बच्चों ने वापस जाने से मना किया तो उन्होंने बंदी प्रत्यक्षीकरण की याचिका दायर की।
अदालत को यह भी बताया गया कि गैर सरकारी संगठन द्वारा मानव तस्करी से बचाये गये ऐसे बच्चों के लिये चलाये जा रहे आवासीय स्कूल की जांच एवं निगरानी बाल कल्याण समिति :सीडब्ल्यूसी: करता रहा है, जिसके समक्ष समय समय पर प्रत्येक बच्चे की प्रगति रिपोर्ट पेश की जाती है।
पीठ ने इसके बाद एनजीओ से चारों लड़कियों के संदर्भ में अदालत के समक्ष वह रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया जिसे उन्होंने सीडब्ल्यूसी में पेश किया था। सीडब्ल्यूसी दिल्ली सरकार की एक पहल है।
इस निर्देश के साथ अदालत ने मामले में अगली सुनवाई नौ नवंबर के लिये सूचीबद्ध कर दी। पीठ ने एनजीओ को सुनवाई के दिन बच्चों को लाने का निर्देश दिया।
बहरहाल, अदालत ने इस गैर सरकारी संगठन के काम की प्रशंसा की। संगठन को कुछ वकील अपना धन लगाकर चलाते हैं। अदालत ने कहा, ये सेवा भाव से लबरेज नागरिक हैं जो अच्छा काम कर रहे हैं और ऐसे लोगों को प्रोत्साहित करना चाहिए। एजेंसी