Advertisement

गुजरात में कुछ इस अंदाज में हुआ 'गरबा', लोगों ने डस्टबिन को बनाया डांडिया

इन दिनों पूरे प्रदेश में नवरात्र की धूम है। जगह-जगह आयोजित कार्यक्रमों में लोग गरबे के रंग में रंगे नजर...
गुजरात में कुछ इस अंदाज में हुआ 'गरबा', लोगों ने डस्टबिन को बनाया डांडिया

इन दिनों पूरे प्रदेश में नवरात्र की धूम है। जगह-जगह आयोजित कार्यक्रमों में लोग गरबे के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं, लेकिन गुजरात के वडोदरा में गरबा का सबसे अलग नजारा देखने को मिला है। यहां गरबा डांडियों के साथ नहीं बल्कि डस्टबिन लेकर किया गया है।

न्यज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, हाथ में डांडिया की जगह डस्टबिन लेकर गरबा करके गुजरात में स्वच्छता अभियान को अनोखे तरीके से बढ़ावा दिया जा रहा है। स्वच्छता अभियान के लिए यहां के लोगों ने गरबे में डस्टबिन का इस्तेमाल किया है। वडोदरा में कुछ लोगों ने डांडिया स्टिक की जगह दोनों हाथों में डस्टबिन लेकर गरबा किया। वहीं, गुजरात के जूनागढ़ में लड़कियों ने कांच के गिलास के टूकड़ों पर खड़े होकर गरबा किया।

देखिए कुछ अलग अंदाज में गरबा करते लोग-

 

1wBt3EeNa

— ANI (@ANI) September 29, 2017

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने लगभग हर भाषण में स्वच्छता की बात करते रहे हैं और कई मौकों पर तो पीएम खुद झाड़ू लगाने लगते हैं। पीएम मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को भी देशभर में सफाई अभियान चलाया गया था। अपनी हाल में हुई ‘मन की बात’ में भी मोदी ने कहा था कि गांधी जयंती (2 अक्टूबर) से पहले लोगों को अपने आसपास के इलाके की सफाई करनी चाहिए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad