Advertisement

कॉमेडियन कोस्‍बी की पीड़‍िताएं न्‍यूयॉर्क कवर पर

'सिस्‍टरहुड ऑफ सैडनेस'
कॉमेडियन कोस्‍बी की पीड़‍िताएं न्‍यूयॉर्क कवर पर

पिछले दिनों 'न्‍यू यॉर्क' पत्रिका का कवर सुर्खियों में रहा। पत्रिका के कवर पेज पर विख्‍यात अमेरिकी कॉमेडियन और अभिनेता बिल कॉस्‍की पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली 46 में से 35 महिलाओं को जगह दी गई। चालीस से 90 साल की इन महिलाओं का आरोप है कि कॉस्‍बी अक्‍सर उन्‍हें नशीली दवाएं देकर अपनी हवस का शिकार बनाते थे। उस समय ये महिलाएं युवा थीं। कुछ साल पहले कॉस्‍बी ने भी सेक्‍स से पहले महिलाओं को ड्रग्स देने की बात कबूल की थी।

कॉस्‍बी के खिलाफ आवाज उठाने को इन महिलाओं ने 'सिस्‍टरहुड ऑफ सेडनैस' करार दिया है। इंटरव्‍यू में महिलाओं ने खुलासा किया है कि कैसे बरसों तक नामी कॉमेडियन उनसे दुराचार करता रहा। कवर स्‍टोरी छपने के बाद 'न्‍यू यॉर्क' पत्रिका की वेबसाइट हैक हो गई लेकिन सोशल मीडिया के जरिये महिलाओं की तस्‍वीरों और इंटरव्‍यू को प्रकाशित किया गया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad