तीन तलाक का मामला इतना ज्यादा बढ़ता जा रहा है कि किसी भी महिला के लिए इसे सहन कर पाना काफी मुश्किल हो गया है। शादी में बीफ न मिलने और दहेज न मिलने जैसे कारणों को लेकर आए दिन शादियां टूटती नजर आ रही हैं। इन्ही सब कारणों से परेशान होकर बिहार की एक मुस्लिम महिला ने अपने पति के 'तलाक, तलाक, तलाक' कहने पर अपनी चप्पल से उसे (पति) को पीटने लग गई। यह घटना दरभंगा जिले के नवतोलिया गांव की है। इस गांव के निवासी मोहम्मद महफूज अपनी पत्नी से ज्यादा दहेज ना मिलने की वजह से काफी नाराज था। इसी नाराजगी में उसने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया। दहेज की वजह से तलाक दिए जाने पर पत्नी ने स्थानीय थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई और पुलिस ने दोनों पक्षों को सुनवाई के लिए बुलाया।
पुलिस ने मामला सुलझाने की कोशिश की, लेकिन पति अपनी पत्नी को साथ ना रखने की बात पर अड़ा रहा और फिर से 'तलाक' कहने लगा। इतने पर पत्नी का सब्र टूट गया और उसने अधिकारियों के सामने ही पति की चप्पल से पिटाई शुरू कर दी।
इससे पहले उत्तर प्रदेश में भी तीन तलाक के कई मामले सामने आए हैं। शादी में बीफ न परोसने से लेकर दहेज की मांग करने जैसे कारणों को लेकर मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक का सामना करना पड़ा।
गौरतलब है कि देश में तीन तलाक का मुद्दा इतना ज्यादा बढ़ता जा रहा है कि यह अब महिलाओं के सब्र को भी खत्म कर रहा है। एक ओर जहां मुस्लिम महिलाएं तीन तलाक को अपने अधिकारों का हनन बता रही हैं, वहीं मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड इस मुद्दे पर कानूनी हस्तक्षेप के पक्ष में नहीं है।
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी तीन तलाक को महिलाओं के खिलाफ बताते हुए इस विषय पर मुस्लिम समाज और राजनेताओं से राजनीति से ऊपर उठकर सोचने की अपील की थी।