Advertisement

दिल्ली एमसीडी चुनाव: मतगणना समाप्त, 134 वार्ड में ‘आप’, 104 में भाजपा की जीत

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनावों की मतगणना खत्म हो गई है। आम आदमी पार्टी (आप) 134 वार्डों में जीत के साथ...
दिल्ली एमसीडी चुनाव: मतगणना समाप्त, 134 वार्ड में ‘आप’, 104 में भाजपा की जीत

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनावों की मतगणना खत्म हो गई है। आम आदमी पार्टी (आप) 134 वार्डों में जीत के साथ बुधवार को बहुमत के आंकड़े को आसानी से पर कर लिया है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 104 वार्डों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। इसके अलावा कांग्रेस को 9 और निर्दलीय को 3 सीटें मिली है। बता दें कि कुल 250 वार्ड हैं और बहुमत के लिए 126 वार्ड में जीत जरूरी है।

चौहान बांगर में कांग्रेस की शगुफ्ता चौधरी को जीत हासिल हुई है, जबकि सुल्तानपुरी-ए में ‘आप’ के ट्रांसजेंडर उम्मीदवार बॉबी, कांग्रेस की वरुणा ढाका को 6,700 से अधिक मतों से हराने में सफल रहे हैं। चार दिसंबर को हुए एमसीडी चुनाव में डाले गए वोटों की गिनती बुधवार सुबह आठ बजे शुरू हुई।

जामा मस्जिद वार्ड में ‘आप’ की सुल्ताना आबाद ने जीत हासिल की है, जबकि दरियागंज सीट से पार्टी उम्मीदवार सारिका चौधरी ने कांग्रेस के फरहाद सूरी को 244 वोटों से हराया। वहीं, लक्ष्मी नगर वार्ड में भाजपा की अलका राघव ने 3,819 वोटों से जीत दर्ज की। रोहिणी डी वार्ड में भी भाजपा उम्मीदवार स्मिता विजयी रही हैं, जबकि रंजीत नगर सीट ‘आप’ के अंकुश नारंग की झोली में गई है।

चुनावी नतीजों में सबसे बड़ी बात यह रही बीजेपी ने इस बार भी सम्मानजनक प्रदर्शन किया है। मतदान से पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि भाजपा को इस चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, भाजपा 100 के करीब सीट जीतती हुई दिख रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad