समाजवादी परिवार में चल रहे इस उठापटक के बीच अखिलेश से मिलने वालाें की संख्या भी बढ़ती ही गई। बताया जा रहा है कि अखिलेश ने दीवाली के अवसर पर सैफई और आसपास के गांव लोगों से मुलाकात की। इस बीच पार्टी से निष्कासित सांसद रामगोपाल यादव से मिलने अखिलेश उनके घर गए। करीब एक घंटे की मुलाकात में रामगोपाल और अखिलेश के बीच कई मुददों पर चर्चा हुई। अखिलेश ने कहा कि रामगोपाल यादव की जहां तारीफ की वहीं रामगोपाल ने भी कहा कि अखिलेश ही मुख्यमंत्री बनेंगे।
अखिलेश यादव सैफई में पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस में लोगों से भेंट कर उनको दीवाली की बधाई दे रहे हैं। इस दौरान उनके मिलने को पहुंची भीड़ बेकाबू हो गई है। इसी दौरान मची भगदड़ में पत्रकारों समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इसको सैफई रेफर किया गया है। अखिलेश की गर्मजोशी से हो रहे स्वागत को देखकर सभी हैरान हैं। बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि जो लोग इस भ्रम में है कि हमारे साथ कोई नहीं है वह लोगों से पूछे कि किसके साथ कौन है। उधर विकास यात्रा के बारे में पूछे जाने पर अखिलेश ने कहा कि यह विकास यात्रा अब तक की यात्राओं से भी ऐतिहासिक होगी।