Advertisement

उत्तर प्रदेश: अमित शाह पर अखिलेश यादव का पलटवार, कहा- झूठ, अहंकार और महंगाई, ये है भाजपा का 'जेएएम'

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। अब...
उत्तर प्रदेश: अमित शाह पर अखिलेश यादव का पलटवार, कहा- झूठ, अहंकार और महंगाई, ये है भाजपा का 'जेएएम'

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। अब पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को कुशीनगर में गृह मंत्री अमित शाह के सपा के जेएएम वाले बयान पर पलटवार किया। यादव ने कहा, भाजपा के जेएएम का मतलब है, जे से झूठ, ए से अहंकार और एम का मतलब है महंगाई।

बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को आजमगढ़ से अखिलेश यादव पर निशाना साधा था। शाह ने कहा था, मोदी जी जेएएम लाए हैं। ताकि भ्रष्टाचार के बिना खरीदी हो सके। जे का मतलब है जनधन खाता, ए का मतलब आधार और एम का मतलब है हर हाथ में मोबाइल। उन्होंने कहा, मैंने गुजरात में ये बयान दिया। तो सपा के नेता ने कहा कि हम भी जेएएम लाए हैं। सपा के जेएएम का मतलब है, जे से जिन्ना, ए से आजमखान और एम का मतलब मुख्तार।

वहीं अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने पिछले सालों में अपना संकल्प पत्र भी पलट कर नहीं देखा। भाजपा सरकार ऐसे कानूनों को लागू करना चाहती है, जो किसानों की खेती छीन लेंगे। एक भी फैसला सरकार ने किसानों की खुशहाली के लिए नहीं लिया।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad