बिहार में पार्टियों के टूटने को लेकर किया जा रहा दावा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अब भाजपा सांसद राकेश सिन्हा ने दावा किया कि आरजेडी के 6 विधायक उनके सम्पर्क में है।
हिंदुस्तान के मुताबिक, पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में सांसद ने कहा कि ,आरजेडी के 6 विधायक उनके सम्पर्क में हैं। ये सभी विधायक भाजपा में आना चाहते हैं। ऐसा उन्होंने खुद फोन कर मुझसे कहा है। वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका सपना पूरा नहीं होने वाला है। जनता ने उन्हें विपक्ष में बैठने का जनादेश दिया है। सत्ता में आने का उनका सपना पूरा नहीं होगा।
गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार को आरजेडी नेता श्याम रजक ने कहा कि भाजपा की कार्यशैली से नाराज होकर जदयू के विधायक राजद में आना चाहते हैं। जेडीयू के 17 विधायक राजद के संपर्क में हैं। वे सभी जल्द आरजेडी में आना चाहते हैं, मगर उन्हें फिलहाल रोका गया है। हालांकि रजक के बयान को उनकी निजी राय बताते हुए राजद प्रदेश प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने इसे खारिज कर दिया।
हालांकि जदयू ने इन बातों को खारिज किया है। प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि आरजेडी के नेता भ्रामक बयान देकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। जदयू पूरी तरह एकजुट है।