मध्य प्रदेश में चुनावी माहौल अपने चरम पर है। सभी पार्टियों के दिग्गज नेता ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं, और अपने-अपने चुनाव प्रतिनिधियों के लिए वोट मांग रहे हैं इसी कड़ी में आज गृहमंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश के विदिशा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने अपने भाषण में कांग्रेस को जमकर आधे हाथों लिया उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस गरीबों के कल्याण की बात करती है यहां तक की कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा भी दिया। गरीबी को कभी भी नहीं हटाया, गरीबों को ही हटा दिया।
उन्होंने अपने भाषण में सरकार के प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 9 वर्ष में गरीबों के कल्याण के लिए कई सारे कदम उठाएं। सरकार ने मध्यप्रदेश में 93 लाख किसानों को प्रतिवर्ष 6 हजार रुपया और कुल 21 हजार करोड़ रुपये किसानों के बैंक खाते में भेजा है। साथ ही साथ यह यह वादा किया कि सरकार बनने के बाद 6 हजार से 12 रुपये सलाना किसानों के खाते में जाएंगे।
दूसरी तरफ, श्योपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस को झूठी पार्टी कहा उन्होंने कहा कि राहुल और प्रियंका गांधी रोज झूठ बोलते है, वे सिर्फ मुझे ही गालियां देते हैं। कांग्रेस भ्रम फैलाने वाली पार्टी है, उन्होंने मध्यप्रदेश के लोगों से अपील की उनके बहकावे में न आएं। साथ ही साथ उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमने जो योजनाएं शुरू की थी उन योजनाओं को कांग्रेस बन्द कर देती है।
बता दें कि कल ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश के इंदौर में रैली की थी उन्होंने भी कांग्रेस को आड़े हाथों लिया उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कांग्रेस ने बहुत लंबे समय तक मंडल आयोग की रिपोर्ट को दबाए रखा। गृह मंत्री अमितशाह ने रैली के दौरान जाति कार्ड भी खेला और कहा कि भाजपा सरकार में 35% से अधिक ओबीसी है।
बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा के चुनाव एक ही चरण में होंगे। मतदान 17 नवंबर को होगा। मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे के बीच रहने की संभावना है। जबकि 230 सीटों के लिए नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे।