Advertisement

अमित शाह ने रेवन्ना पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों पर कहा, 'महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी भाजपा'

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा सदस्य प्रज्वल रेवन्ना की संलिप्तता वाले महिलाओं के कथित यौन...
अमित शाह ने रेवन्ना पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों पर कहा, 'महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी भाजपा'

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा सदस्य प्रज्वल रेवन्ना की संलिप्तता वाले महिलाओं के कथित यौन उत्पीड़न के मामले की मंगलवार को निंदा की और जोर देकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महिलाओं का किसी भी तरह से अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी।

रेवन्ना (33) हासन लोकसभा सीट से भाजपा-जनता दल सेक्युलर (जदएस) गठबंधन के प्रत्याशी हैं, जहां 26 अप्रैल को मतदान हुआ था। जदएस ने रेवन्ना को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित कर दिया है।

शाह ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, ''मीडिया में रेवन्ना से संबंधित मामले की जो खबरें सामने आ रही हैं वह दुखद हैं और उन्हें बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।''

उन्होंने जोर देकर कहा, ''भाजपा का रुख स्पष्ट है। हम नारी शक्ति के किसी भी तरह के अपमान को बर्दाश्त नहीं करेंगे।''

गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस आरोप लगा रही है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सहयोगी दल का उम्मीदवार मामले में शामिल हैं लेकिन मैं सिर्फ एक छोटा सा सवाल पूछना चाहता हूं कि राज्य (कर्नाटक) में किसकी सरकार है।

शाह ने कहा, ''कर्नाटक में कांग्रेस सत्ता में है और इस मामले पर उन्हें ध्यान देना चाहिए। क्यों उन्होंने इतने दिनों तक कोई कार्रवाई नहीं की । हम कोई कदम नहीं उठा सकते क्योंकि कानून-व्यवस्था राज्य का विषय है।''

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad