परवीन अमानुल्लाह ने नीतीश सरकार में मंत्री रहते हुए पद से इस्तीफा दिया और आम आदमी पार्टी से जुड़ी लेकिन अब उनकी मुहिम थमती नजर आ रही है। क्योंकि आम आदमी पार्टी का झुकाव नीतीश कुमार के प्रति कुछ ज्यादा दिख रहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अभी नीतीश कुमार को समर्थन देने के बारे में खुलकर कुछ नहीं कहा है लेकिन दोनो नेता जिस तरह से मंच साझा कर रहे हैं उसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि कुछ न कुछ खिचड़ी तो पक रही है।
आम आदमी पार्टी के एक बड़े नेता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जिस तरह से केजरीवाल का झुकाव नीतीश कुमार के प्रति हुआ है उससे पार्टी की छवि को जोरदार झटका लगा है। क्योंकि नीतीश कुमार और चारा घोटाले के आरोप से घिरे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव एक साथ हैं ऐसे में आम आदमी पार्टी की भ्रष्टाचार की मुहिम को झटका लग सकता है।
पहले यह कहा गया था कि आम आदमी पार्टी बिहार में अपना प्रचार-प्रसार बढ़ाएगी लेकिन नीतीश कुमार के समर्थन के बाद से स्थितियां बदल गई। आम आदमी पार्टी से जुड़े कई कार्यकर्ताओं ने बातचीत में स्वीकार किया कि किसको वोट देना है किसका प्रचार करना है इसका फैसला वह खुद करेंगे। क्योंकि जिस तरह से राज्य में आप के कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ माहौल बनाने में जुटे थे अचानक वह मुहिम ठंडी पढ़ गई।