एनडीटीवी की खबर के मुताबिक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की उत्तरप्रदेश यूनिट के अध्यक्ष अशोक सिंह ने बताया कि अखिलेश यादव और मायावती ने 27 अगस्त को पटना में होने जा रही रैली में शामिल होंगे। सिंह के मुताबिक दोनों ने इस बाबत अपनी सहमति दे दी है।
राजद प्रमुख लालू यादव ने सपा अध्यक्ष और बसपा सु्प्रीमो मायावती से पटना रैली में आने का आग्रह किया था। अशोक सिंह के मुताबिक एसपी संस्थापक मुलायम सिंह यादव को रैली में लाने के प्रयास किए जा रहे हैं.
पिछले दिनों अखिलेश यादव ने लखनऊ में मीडिया से बात करते हुए संकेत दिए थे कि भाजपा को रोकने के लिए वे बसपा सुप्रीमो मायावती से हाथ मिला सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा था कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के साथ उनका गठबंधन जारी रहेगा।
2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को रोकने के लिए सपा-बसपा हाथ मिलाने को तैयार बताई जा रही हैं। मायावती के साथ जाने की बाबत एक सवाल के जवाब में अखिलेश ने इशारा किया था कि वे पटना में लालू प्रसाद यादव की रैली में मायावती हिस्सा ले सकती हैं। अखिलेश ने मीडिया से कहा था,“ आप लालू जी की रैली तक इंतजार कीजिए, उसमें सब स्पष्ट हो जाएगा, सभी धर्मनिरपेक्ष दलों को उन्होंने रैली में बुलाया है।”
पटना में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने 27 अगस्त को एक रैली का आयोजन किया है। रैली में उन्होंने कांग्रेस, बसपा और धर्मनिरपेक्ष दलों को बुलाया है। सपा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तरप्रदेश में कांग्रेस के साथ उनका गठबंधन जारी रहेगा।