22 फरवरी से अचानक राहुल गांधी छुट्टी पर चले गए। कहां गए क्या कर रहें हैं यह कांग्रेस के नेताओं को भी नहीं पता। बस कांग्रेस यह कह रही है कि राहुल छुट्टी पर हैं।
राहुल की छुट्टी पर भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर चुटकी लेते हुए कहते हैं कि चंद्र ग्रहण कब होगा इसकी भविष्यवाणी तो की जा सकती है लेकिन कांग्रेस उपाध्यक्ष अवकाश से कब वापस आएंगे, इसकी नहीं। जावडेकर कहते हैं कि राहुल कब अवतरित होंगे इसका कोई अंकगणित नहीं है। अब कहा जा रहा है कि नरेंद्र मोदी सरकार के भूमि अध्यादेश के खिलाफ 19 अप्रैल को यहां आयोजित किसान रैली में कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं सहित राहुल गांधी भी हिस्सा लेंगे।
यह रैली इस बारे में महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि यह संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण के प्रारंभ होने से एक दिन पहले आयोजित हो रही है। इस अध्यादेश के खिलाफ लगभग पूरा विपक्ष एकजुट नजर आ रहा है। विपक्ष का आरोप है कि भूमि अधिग्रहण विधेयक किसान विरोधी और काॅरपोरेट के पक्ष में है।
राहुल की छुट्टियों पर भाजपा की चुटकी
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कहां हैं, क्या कर रहे हैं इसको लेकर राजनीतिक दल चुटकी ले रहे हैं। कहीं राहुल के गायब होने को लेकर पोस्टर चिपकाएं जा रहे हैं तो कहीं एफआईआर तक लिखवाने की बात हो रही है। अब कहा जा रहा है कि राहुल गांधी कांग्रेस द्वारा दिल्ली में आयोजित किसान रैली में प्रकट होंगे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement