विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पूर्वांचल को भारतीय जनता पार्टी ने विशेष प्राथमिकता दी है। पूर्वांचल के चार जिलो गाजीपुर, बनारस, मिर्जापुर और चंदौली का प्रतिनिधित्व बढ़ने से मतदाताओं पर खासा प्रभाव पड़ेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस से सांसद हैं तो रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा गाजीपुर से सांसद हैं। वहीं चंदौली और मिर्जापुर का प्रतिनिधित्व होने से विधानसभा चुनाव के नतीजों पर खासा असर पड़ेगा। कलराज मिश्र भी केंद्रीय कैबिनेट में पूर्वांचल का ही प्रतिनिधित्व करते हैं। मूल रूप से गाजीपुर के निवासी मिश्र देवरिया से सांसद हैं।
वैसे तो केंद्रीय कैबिनेट में दलित चेहरे के रूप में शाहजहांपुर से सांसद कृष्णा राज को भी शामिल किया गया है। जैसा की पहले कयास लगाया जा रहा था कि केंद्रीय कैबिनेट में उत्तर प्रदेश को विशेष महत्व दिया जाएगा लेकिन अटकलों पर विराम लगाते हुए जातीय समीकरण का पूरा ध्यान रखा गया है।