लालू प्रसाद ने कहा यही मौका है जब एकजुट होकर सभी समाजवादी सोच के दल सांप्रदायिक ताकतों का मुकाबला करें। उन्होने कहा कि केवल समाजवादी सोच के ही नहीं बल्कि जो भी दल सांप्रदायिक ताकतों को रोकना चाहते हैं वह हमारे साथ आ जाए।
लालू ने कहा कि आगे की रणनीति क्या होगी यह आने वाले समय में बताया जाएगा लेकिन फिलहाल विलय को लेकर औपचारिक घोषणा पर होनी है। उन्होंने कहा, विलय का मतलब विलय होता है। इसके बारे में कोई संदेह नहीं होना चाहिए। उन्होने कहा कि अब सभी दलों का एक ही चुनाव चिन्ह होगा क्योंकि अलग अलग चिन्ह होने से जनता में भ्रम उत्पन्न होगा। हम अन्य धर्मनिरपेक्ष पार्टियों से भी कहेंगे कि वे साम्प्रदायिकता से लड़ने के लिए नयी पार्टी में शामिल हों। बताया जा रहा है कि राजद की बैटक के बाद जनता दल यूनाइटेड भी पार्टी के सभी नेताओं के साथ विचार-विमर्श कर घोषणा करेगी।
जनता परिवार की एकजुटता पर राजद की मुहर
राष्ट्रीय जनता दल ने जनता परिवार के एकजुटता पर अपनी मुहर लगा दी। रविवार को राजद की आयोजित कार्यकारिणी के बाद पार्टी प्रमुख लालू यादव ने कहा कि पूर्ववर्ती जनता परिवार की छह पार्टियों का एक नया समाजवादी दल बनाने के लिए विलय हो गया है और इस बारे में घोषणा समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव करेंगे।
अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप
गूगल प्ले स्टोर या
एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement