Advertisement

उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की सीटों के लिए लॉबिंग हुई तेज

उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की सीटों के लिए लॉबिंग तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश से सर्वाधिक सात सदस्यों को राज्यसभा में भेज सकती है ऐसे में कई लोग सपा की आेर भी टकटकी लगाए बैठे हैं। सपा से बेनी प्रसाद वर्मा को राज्यसभा भेजा जाना जहां तय हो चुका है वहीं कुछ नामों को लेकर मंथन चल रहा है।
उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की सीटों के लिए लॉबिंग हुई तेज

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की 11 सीटें खाली हो रही है जिसमें समाजवादी पार्टी सात लोगों को राज्यसभा भेज सकती है वहीं बसपा दो और भाजपा की ओर से एक उम्मीदवार को राज्यसभा भेज सकती है। ऐसे में समाजवादी पार्टी से कई लोगों को उम्मीदे हैं कि उनको जगह मिल सकती है। सूत्रों के मुताबिक एक मीडिया दिग्गज के अलावा पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह का नाम भी चर्चा में है। इसके अलावा पार्टी कई और नेताओं के नाम पर विचार कर रही है।

सबसे ज्यादा संकट में बसपा और भाजपा में है। क्योंकि बसपा से सतीश चंद्र मिश्रा का राज्यसभा में जाना तय है और दूसरी उम्मीदवारी के लिए कई लोग लॉबिंग कर रहे हैं। कुछ ऐसी ही स्थिति भाजपा की है क्योंकि केंद्र सरकार के सात मंत्रियों का कार्यकाल खत्म हो रहा है और भाजपा के कई लोग टकटकी लगाए बैठे हुए हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad