Advertisement

खास नेताओं का बिजली बिल केजरीवाल से कहीं ज्यादा

आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लगभग एक लाख रुपये के बिजली बिल पर विपक्षी दलों खासा हंगामा मचाया था। लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई कैबिनेट मंत्रियों और कई अन्य खास नेताओं का बिजली बिल मुख्यमंत्री के बिजली बिल से कई गुना ज्यादा है।
खास नेताओं का बिजली बिल केजरीवाल से कहीं ज्यादा

प्रधानमंत्री की ही बात की जाए तो उनका बिलजी बिल 21 लाख रुपये आया है जबकि अरुण जेटली का 3.83 लाख रुपये आया है। भारतीरय जनता पार्टी के नेताओं तथा केंद्रीय मंत्रियों के अलावा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का बिजली बिल 1.76 रुपये के करीब आया है। इसी तरह कई अन्य नेताओं और मंत्रियों का बिल हजारों में है। यह उन नेताओं के नाम और उनके बिजली बिल-

जितेंद्र सिंह- 1,97,403 रुपए
राहुल गांधी- 1,76,550 रुपए
संतोष गंगवार- 1,54,990 रुपए
हरसिमरत तौर बादल- 1,35,766 रुपए
उमा भारती- 1,20,793 रुपए
निहाल चंद- 87,997 रुपए
नितिन गडकरी- 53,761 रुपए
धर्मेंद्र प्रधान- 44,247 रुपए
सचिन पायलट- 43,031 रुपए
स्मृति ईरानी- 29,081 रुपए
निर्मला सीतारमन- 21,562 रुपए
प्रकाश जावड़ेकर- 21,177 रुपए
जनरल वीके सिंह- 20,499 रुपए
पीयूष गोयल- 8,654 रुपए

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad