प्रधानमंत्री की ही बात की जाए तो उनका बिलजी बिल 21 लाख रुपये आया है जबकि अरुण जेटली का 3.83 लाख रुपये आया है। भारतीरय जनता पार्टी के नेताओं तथा केंद्रीय मंत्रियों के अलावा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का बिजली बिल 1.76 रुपये के करीब आया है। इसी तरह कई अन्य नेताओं और मंत्रियों का बिल हजारों में है। यह उन नेताओं के नाम और उनके बिजली बिल-
जितेंद्र सिंह- 1,97,403 रुपए
राहुल गांधी- 1,76,550 रुपए
संतोष गंगवार- 1,54,990 रुपए
हरसिमरत तौर बादल- 1,35,766 रुपए
उमा भारती- 1,20,793 रुपए
निहाल चंद- 87,997 रुपए
नितिन गडकरी- 53,761 रुपए
धर्मेंद्र प्रधान- 44,247 रुपए
सचिन पायलट- 43,031 रुपए
स्मृति ईरानी- 29,081 रुपए
निर्मला सीतारमन- 21,562 रुपए
प्रकाश जावड़ेकर- 21,177 रुपए
जनरल वीके सिंह- 20,499 रुपए
पीयूष गोयल- 8,654 रुपए