हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल के कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने शराबबंदी पर जोर दिया साथ ही भाजपा सरकार पर भी हमला बोला। नीतीश ने कहा कि भाजपा सरकार ने अच्छे दिन का वादा करके लोगों से वोट मांगा लेकिन अच्छे दिन कहां चले गए सरकार इस बारे में कुछ कहने की स्थिति में नहीं है। नीतीश कुमार ने लोगों से जीएम फसलों से सचेत रहने को कहा है। उन्होने कहा कि उनकी पार्टी ने इसका जोरदार तरीके से विरोध करना शुरू कर दिया।
गौरतलब है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी की घोषणा करके नीतीश कुमार जनता के बीच लोकप्रियता बटोर रहे हैं। इसी फार्मूले को वह देश के अन्य राज्यों में भी लागू करना चाहते हैं। इसके लिए नीतीश कुमार जिन प्रदेशों में जा रहे हैं वहां शराबबंदी की घोषणा कर रहे हैं। नीतीश कुमार का कहना है कि अगर शराबबंदी हो जाए तो इससे राज्य का विकास होगा।
पूर्व उपप्रधानमंत्री देवीलाल की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित इनेलो की रैली में नीतीश कुमार के अलावा उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव, जद यू नेता केसी त्यागी, इनेलो नेता अभय चौटाला, दुष्यतं चौटाला आदि मौजूद थे।