फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ कथित जातिवादी टिप्पणी को लेकर माफी मांगी है। उन्होंने स्वीकार किया कि गुस्से में प्रतिक्रिया देते समय वे अपनी सीमाएं भूल गए थे। यह विवाद उस समय शुरू हुआ जब अनुराग कश्यप ने अपनी आगामी फिल्म फुले के सेंसरशिप मुद्दे पर एक आलोचनात्मक पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा किया।
इंस्टाग्राम पर एक सार्वजनिक पोस्ट के जरिये अनुराग ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा, “मैं गुस्से में किसी को एक जवाब देने में अपनी मर्यादा भूल गया। और पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला। वो समाज, जिसके तमाम लोग मेरी ज़िंदगी में रहे हैं, आज भी हैं और बहुत योगदान करते हैं। आज वो सब मुझसे आहत हैं। मेरा परिवार मुझसे आहत है। बहुत सारे बुद्धिजीवी, जिनकी मैं इज्जत करता हूं। मेरे उस गुस्से में, मेरे बोलने के तरीके से आहत हैं। मैंने खुद ही ऐसी बात करके, अपनी ही बात को मुद्दे से भटका दिया। मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं, इस समाज से जिनको मैं ये नहीं कहना चाह रहा था, लेकिन आवेश में किसी की घटिया टिप्पणी का जवाब देते हुए लिख दिया।"
उन्होंने आगे कहा, "मैं माफी मांगता हूं अपने उन तमाम सहयोगी दोस्तों से, अपने परिवार से और उस समाज से, अपने बोलने के तरीके के लिए, अभद्र भाषा के लिए। अब आगे से ऐसा न हो, मैं उस पर काम करूंगा। अपने गुस्से पर काम करूंगा। और मुद्दे की बात अगर करनी हो तो सही शब्दों का इस्तेमाल करूंगा। आशा है आप मुझे माफ कर देंगे।"
विवाद की शुरुआत तब हुई जब एक सोशल मीडिया यूजर ने अनुराग कश्यप की एक पोस्ट पर टिप्पणी की। सोशल मीडिया यूजर ने लिखा,"ब्राह्मण तुम्हारे बाप हैं..." इस पर अनुराग ने गुस्से में जवाब दिया, "ब्राह्मण पे मैं पेशाब करूँगा ... कोई समस्या ... ?"
यह टिप्पणी वायरल हो गई और कई ब्राह्मण संगठनों ने इसे लेकर गहरी नाराजगी जताई। अनुराग कश्यप के इस कथित बयान को ब्राह्मण समुदाय की सामाजिक और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाला बताया गया। इस तीखी प्रतिक्रिया के बाद अनुराग ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी।
यह विवाद फुले फिल्म के इर्द-गिर्द खड़ा हुआ है, जो सामाजिक सुधारक ज्योतिराव फुले के जीवन पर आधारित है। फुले जातिवाद और सामाजिक भेदभाव के खिलाफ लड़ी गई ऐतिहासिक लड़ाई के लिए जाने जाते हैं। फिल्म में उनके संघर्ष और योगदान को दिखाया गया है, लेकिन ब्राह्मण समुदाय के कुछ सदस्यों को इसमें अपनी छवि को लेकर आपत्ति है।