मौसम खराब रहने की आशंकाओं के बीच अरुणाचल प्रदेश की दो लोकसभा और 50 विधानसभा सीटों के लिए शुक्रवार को मतदान होगा और इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतदान सुबह सात बजे शुरू होगा और शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे।
भारत मौसम विज्ञान केंद्र (आईएमडी) ने मतदान के दिन अरुणाचल प्रदेश में मध्यम से उच्च वर्षा का अनुमान जताया है।bराज्य की 60 सदस्यीय विधानसभा में, भाजपा पहले ही 10 निर्वाचन क्षेत्रों में निर्विरोध जीत चुकी है।
अरुणाचल पश्चिम संसदीय सीट पर केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरेन रीजीजू और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नबाम तुकी सहित आठ उम्मीदवार मैदान में हैं। अरुणाचल पूर्व सीट से मौजूदा भाजपा सांसद तापिर गाओ और प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष बोसीराम सिरम समेत छह उम्मीदवार मैदान में हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) पवन कुमार सैन ने कहा, ‘‘हमने मतदान केंद्रों पर सभी बुनियादी सुविधाओं के साथ अस्थायी आश्रयों की व्यवस्था की है, जहां मौसम अनुकूल नहीं होने पर लोग इंतजार कर सकते हैं।’’
सीईओ ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने 5,596 दिव्यांग मतदाताओं के लिए भी विशेष सुविधाओं की व्यवस्था की है, जिसमें मतदान केंद्रों तक परिवहन व्यवस्था और रैंप बनाना शामिल है। सैन ने कहा, ‘‘दूरस्थ बूथों के मतदान अधिकारी पहले ही अपने गंतव्य पर पहुंच चुके हैं।’’
राज्य में कुल 2,226 मतदान केंद्रों में से 228 ऐसे हैं, जहां पैदल ही पहुंचा जा सकता है। राज्य के 588 बूथों की ‘संवेदनशील’ और 443 की ‘अति संवेदनशील’ के रूप में पहचान की गयी है।
अरुणाचल प्रदेश में 4,54,256 महिलाओं सहित करीब 8,92,694 मतदाता हैं, जो विधानसभा चुनाव के 133 उम्मीदवारों और लोकसभा चुनाव के 14 प्रत्याशियों के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे
 
                                                 
                             
                                                 
                                                 
                                                 
                                                 
			 
                     
                    