विश्व हिंदू परिषद ने बुधवार को कहा कि उसकी युवा शाखा बजरंग दल उन लोगों के लिए जल्द ही हेल्पलाइन नंबर जारी करेगी, जिन्हें सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट को लेकर ‘‘इस्लामी कट्टरपंथियों’’ से धमकियां मिल रही हैं।
एक वीडियो संदेश में, विहिप के संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने दावा किया कि महाराष्ट्र के अमरावती में उमेश कोल्हे और राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की नृशंस हत्या के बाद से देश में आतंक का माहौल बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं उन्होंने आरोप लगाया कि लोगों को उनके सोशल मीडिया पोस्ट के लिए धमकी दी जा रही है।
उन्होंने कहा, "पूरी दुनिया इस्लामी कट्टरवाद से तंग आ चुकी है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से उनका जहर तेजी से फैल रहा है। जिस तरह अमरावती के उमेश कोल्हे और उदयपुर के कन्हैया लाल मारे गए, पूरी दुनिया हिल गई है।"
उन्होंने कहा, इन दो घटनाओं के बाद जिस तरह से देश में हिंसा फैलाने और आतंक का माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है, वह गंभीर चिंता का विषय है।
उन्होंने आगे कहा, "अगर कोई पोस्ट पसंद नहीं आया तो जान से मारने की धमकी दी जाएगी? हिंदू समाज इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की ओर से जैन ने "हिंदू समाज" के सदस्यों से अपील की कि जब भी उन्हें इस तरह की धमकी दी जाती है तो वे तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं।