Advertisement

गुजरात में आज नए कैबिनेट का गठन; जानें कौन-कौन से विधायक बन सकते हैं मंत्री, किन्हें किया गया फोन

गुजरात में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति की शुरुआत हो चुकी है। पहले विजय रुपाणी को...
गुजरात में आज नए कैबिनेट का गठन; जानें कौन-कौन से विधायक बन सकते हैं मंत्री, किन्हें किया गया फोन

गुजरात में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति की शुरुआत हो चुकी है। पहले विजय रुपाणी को हटाकर भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री बनाया गया और अब पूरी कैबिनेट बदलने की तैयारी है। नेतृत्व में बदलाव के बाद गुरुवार को कैबिनेट विस्तार होगा। आज दोपहर को नई कैबिनेट शपथ लेगी।अटकलें है कि भाजपा राज्य मंत्रिमंडल में नए चेहरों को शामिल कर सकती है। इसके लिए विधायकों को फोन पहुंचना शुरू हो गया है। 

आईए जानें नई कैबिनेट में कौन-कौन बन सकता है मंत्री, किसे किया गया फोन-

1. मोरबी से विधायक बृजेश मेरजा
2. राजकोट ईस्ट से विधायक अरविंद रैयाणी
3. लिमडी से विधायक किरीट सिंह राना
4. गणदेवी से विधायक नरेश पटेल
5. सूरज मजूरा से विधायक हर्ष सांघवी
6. विसनगर के विधायक ऋषिकेश पटेल
7. ओलपाड के विधायक मुकेश पटेल
8. वडोदरा सिटी की विधायक मनीषा वाकिल
9. कपराडा से विधायक जीतू चौधरी
10. संतराम से विधायक कुबेर डिंडोर

नए मंत्रिमंडल में तीन आदिवासी चेहरों को जगह मिल सकती है। इनमें नरेश पटेल, कुबेर डिंडोर, जीतू चौधरी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें - गुजरात भाजपा में घमासान, पूरी कैबिनेट बदलना चाहते हैं भूपेंद्र पटेल, नाराज MLA पहुंचे रूपाणी के घर, टला शपथग्रहण समारोह

 

बता दें कि भाजपा के 'नो रिपीट' फॉर्मूले की पृष्ठभूमि में मंत्री पद के चेहरों पर सस्पेंस बना हुआ है, जिनके नामों की घोषणा अब तक नहीं हुई है। इससे पहले, सत्तारूढ़ भाजपा ने घोषणा की कि शपथ ग्रहण समारोह बुधवार दोपहर को होगा और इसकी तैयारी राज्य की राजधानी में राज्यपाल के घर में शुरू हो गई थी। हालांकि, बाद में योजना को अचानक ही रद्द कर दिया गया और शपथ ग्रहण समारोह के बैनर भी हटा दिए गए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad