Advertisement

बिहार: ओवैसी को लगा बड़ा झटका, एआईएमआईएम के चार विधायक राजद में शामिल

बिहार में एआईएमआईएम के पांच विधायकों में से एक को छोड़कर सभी विधायक तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय...
बिहार: ओवैसी को लगा बड़ा झटका, एआईएमआईएम के चार विधायक राजद में शामिल

बिहार में एआईएमआईएम के पांच विधायकों में से एक को छोड़कर सभी विधायक तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो गए हैं।

विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव चार विधायकों को राज्य विधानसभा में कार चलाकर लाए। उन्होंने अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा से मुलाकात की और उन्हें असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी से अलग होने और राजद में विलय के अपने औपचारिक निर्णय के बारे में सूचित किया।

यादव के राजद में शामिल होने वाले विधायकों में मोहम्मद इज़हर आरफी, शाहनवाज आलम, रुकनुद्दीन अहमद और अंजार नईमी का नाम शामिल है। अब 243 सदस्यीय विधानसभा में पार्टी की ताकत बढ़कर 80 हो गई है।

हैदराबाद के सांसद की पार्टी ने 2020 के विधानसभा चुनावों में पांच सीटें जीतकर धूम मचाई थी। एआईएमआईएम के पास अब मात्र एक विधायक बचा रह गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad