बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दल तैयार हैं। इस बीच महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और भारतीय जनता पार्टी के नेता देवेंद्र फड़नवीस (फाइल फोटो) को बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी का बिहार प्रभारी नियुक्त किया गया।
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा ने बुधवार को देवेंद्र फडणवीस को तत्काल प्रभाव से बिहार का चुनाव प्रभारी नियुक्त कर दिया है। वहीं फडणवीस ने दावा किया है कि इस चुनाव में एनडीए को जीत मिलना तय है।
इससे पहले मंगलवार को रामगढ़ स्थित मां छिन्नमस्तिके मंदिर में उन्होंने पूजा अर्चना की। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में देवेंद्र फडणवीस ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन की सरकार अवश्य बनेगी। बिहार भाजपा के प्रभारी ने कहा कि गठबंधन और सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत चल रही है, जल्द ही सबकुछ सामने आ जाएगा।
गौरतलब है कि कोरोना संकट के बीच चुनाव आयोग ने 25 सितंबर को बिहार विधानसभा चुनाव तारीखों का ऐलान किया। 28 अक्टूबर को प्रथम चरण का मतदान, वहीं दूसरे चरण का तीन नवंबर और अंतिम चरण का सात नवंबर को होगा। जबकि नतीजे की घोषणा 10 नवंबर को होगी।