Advertisement

मांझी ने नीतीश को बताया अकेला, मोदी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

बिहार में कोरोना महामारी से हालात बेकाबू हैं। इस बीच विपक्ष लगातार आरोप लगाता रहा है कि बिहार को...
मांझी ने नीतीश को बताया अकेला, मोदी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

बिहार में कोरोना महामारी से हालात बेकाबू हैं। इस बीच विपक्ष लगातार आरोप लगाता रहा है कि बिहार को केंद्रीय स्तर से अपेक्षाकृत मदद नहीं मिल रही है। वहीं अब विपक्ष के साथ ही सत्ता पक्ष के नेताओं ने भी केंद्र पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है। सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिना केन्द्रीय मदद के काम कर रहे हैं।

एनडीए के सहयोगी जीतन राम मांझी ने मंगलवार की शाम ट्वीट किया, " कई योजनाओं में केन्द्र के हिस्से का पैसा बिहार को नहीं मिल रहा, जिससे सूबे का विकास प्रभावित हो रहा है। मैं धन्यवाद देता हूं नीतीश कुमार को कि बिना केन्द्रीय मदद के आपने आपदा की इस घड़ी में शिक्षकों का वेतन दिया। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के लिए डॉक्टरों की नियुक्ति कर रहें हैं।"


बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मौजूदा हालात को लेकर लगातार सवाल उठाते रहे हैं। उन्होंने ट्वीट किया था, " बिहार से एनडीए के 40 में से 39 लोकसभा सांसद, 9 राज्यसभा सांसद, 5 केंद्रीय मंत्री हैं. 16 वर्षों से एनडीए के सीएम नीतीश कुमार और दो-दो उपमुख्यमंत्री हैं, फिर भी बिहार वैक्सीन, ऑक्सीजन और बेड की उपलब्धता में सबसे नीचे है। इतनी बेशर्म, विफल, नाकारा और निकम्मी सरकार पृथ्वी ग्रह पर कहीं और नहीं मिलेगी।" उन्होंने पूछा था, " क्या आपने नीतीश जी को किसी बैठक में मजबूती से बिहार का हक-हिस्सा मांगते देखा और सुना है। बाकी प्रदेशों के सीएम तार्किक, तथ्यात्मक और आक्रामक रूप से अपने प्रदेश की समस्याओं, संसाधनों की कमी, केंद्र द्वारा असहयोग इत्यादि को खुल कर व्यक्त करते हैं। लेकिन ये डरे सहमे और दुबके से रहते हैं।"

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad