विधानसभा चुनावों से पहले पश्चिम बंगाल में सभी पार्टियों के नेताओं का एक-दूसरे आरोप प्रत्यारोप जारी है। अब सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जनता से अपील की है कि वे भाजपा को बाहर का दरवाजा दिखाएं। ममता ने यह भी कहा कि बीजेपी ने इस देश को श्मशान बना दिया है मगर उनकी पार्टी टीएमसी बंगाल में ऐसा नहीं होने देगी।
हिंदुस्तान के मुताबिक, बर्दवान में एक रैली को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने पार्टी के उन पूर्व सदस्यों पर भी निशाना साधा जिन्होंने अब भाजपा की सदस्यता ले ली है। ममता ने इन बागियों के लिए कहा कि बुरे लोगों ने पार्टी छोड़ दी है।
ममता ने कहा, 'कुछ कुख्यात गाय, अपने गलत कामों को छिपाने का प्रयास कर रही हैं। अच्छा है कि वे चले गए...बुरे लोगों ने पार्टी छोड़ दी। मुझे लगता है पार्टी छोड़ने वाले लोगों ने पार्टी में रहकर भी टीएमसी का भला नहीं सोचा, इसलिए उनका पार्टी में रहना जरूरी नहीं।'
ममता ने आगे कहा कि उन्होंने बीजेपी में शामिल होने वाले टीएमसी सदस्यों की तुलना उन बुरे बच्चों से की जो अपनी बीमार मां को जरूरत के समय छोड़ देते हैं। ममता ने कहा, 'एक मां अपने बच्चे को खिलाती है, पालती है और जब मां बीमार पड़ती है या फिर उसे कोई और जरूरत होती है, तब ये बच्चे उसे धोखा देते हैं और भाग जाते हैं। ये बच्चे बुरे बच्चे होते हैं, ये अच्छे बच्चे नहीं हो सकते।'
ममता ने बंगाल की जनता से भाजपा को दरवाजा दिखाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने इस देश को श्मशान में बदल दिया है। वह बंगाल में भी यही करना चाहते हैं लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे। आने वाले दिनों में 'मां, माटी, मानुष' विजयी रूप से सामने आएंगे।