Advertisement

भाजपा ने संविधान की धज्जियां उड़ाईं, उपासना स्थल कानून को तार-तार किया: कांग्रेस

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को संभल जाने से रोके...
भाजपा ने संविधान की धज्जियां उड़ाईं, उपासना स्थल कानून को तार-तार किया: कांग्रेस

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को संभल जाने से रोके जाने के बाद बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि विभाजनकारी एजेंडे से संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और उपासना स्थल कानून को तार-तार कर दिया गया है।

खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘भाजपा-आरएसएस अपने विभाजनकारी एजेंडे से संविधान की धज्जियां उड़ाने में व्यस्त हैं। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को संभल में पीड़ित परिवारों से मिलने जाने से रोकना इसी बात को साबित करता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘दो समुदायों में नफ़रत पैदा करना ही भाजपा-आरएसएस की एकमात्र विचारधारा है, उसके लिए उन्होंने न केवल संविधान से पारित उपासना स्थल कानून को तार-तार किया, पर अब वो अपने नफ़रत के बाज़ार की शाखाओं को हर जगह खोलने पर उतारू हैं।’’

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी सौहार्द, शांति, भाईचारे, सद्भाव और मोहब्बत की दुकान खोलती चली जाएगी, और विविधता में एकता की तर्ज़ पर समाज को एकजुट रखेगी। हम झुकेंगे नहीं, पीछे हटेंगे नहीं।’’

संभल हिंसा के पीड़ितों से बुधवार को मुलाकात करने जा रहे राहुल गांधी को उनके गंतव्य जनपद में निषेधाज्ञा लागू होने का हवाला देते हुए दिल्ली-गाजीपुर सीमा पर रोक दिया गया। राहुल ने इसे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के तौर पर अपने विशेषाधिकारों का हनन करार दिया।

पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच लंबी बहस के बाद भी बात नहीं बनने पर राहुल करीब दो घंटे बाद दिल्ली लौट गए।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad