Advertisement

इस चुनाव में भाजपा की कोई नाटकबाजी-जुमलेबाजी काम नहीं आने वाली: मायावती

श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र के कटरा स्थित पर्यटन मैदान में शनिवार को बसपा प्रमुख मायावती ने पार्टी...
इस चुनाव में भाजपा की कोई नाटकबाजी-जुमलेबाजी काम नहीं आने वाली: मायावती

श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र के कटरा स्थित पर्यटन मैदान में शनिवार को बसपा प्रमुख मायावती ने पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में अलग अलग चुनावी जनसभा को संबोधित कर रही थीं। 

उन्होंने कहा ''भाजपा को देश की जनता समझ चुकी है, कि इनकी पार्टी ने अब तक देश के विशेष तौर पर गरीबों, कमजोर, मध्यमवर्गीय व अन्य मेहनतकश तबकों को अच्छे दिन दिखाने के जो असंख्य प्रलोभन भरे वादे किए तथा कई हवा हवाई कागजी गारंटी दी थी, हकीकत में उसका एक चौथाई भी ये पूरा नहीं कर सके।’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘इस बार चुनाव में इनकी कोई भी पुरानी व नई चल रही नाटकबाजी, जुमलेबाजी एवं गारंटी काम में आने वाली नहीं है।'' 

हर सभाओं की तरह मायावती ने यहां भी दोहराया, ''देश में बहुजन समाज पार्टी अकेली ऐसी पार्टी है जिसने इलेक्टोरल बांड के जरिए किसी पूंजीपति से पैसा नहीं लिया है।''

मायावती ने कांग्रेस व गठबंधन दलों तथा भाजपा और उसके सहयोगी दलों पर जमकर हमले किए।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "आजादी के बाद ज्यादातर समय देश और अधिकतर राज्यों में कांग्रेस की सरकारें रहीं लेकिन अपनी गलत नीतियों व कार्यप्रणाली से ये सत्ता से बाहर हो गयी। यही स्थिति इनकी सहयोगी पार्टियों की भी है।''

श्रावस्ती में छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad