भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई के महिला मोर्चा की नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को यहां आम आदमी पार्टी (आप) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के आवास के निकट प्रदर्शन किया और उन पर ‘महिला सम्मान योजना’ के नाम पर दिल्ली की महिलाओं को धोखा देने का आरोप लगाया।
भाजपा ने दावा किया कि पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले भी आप ने इसी तरह की योजना की घोषणा की थी, लेकिन पार्टी के 2022 के वादे के मुताबिक, वहां की महिलाओं को अब तक 1,100 रुपये प्रति माह नहीं मिले हैं।
दिल्ली सरकार ने 2024-25 के बजट में 1,000 रुपये मासिक भुगतान वाली ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ की घोषणा की थी। केजरीवाल ने कहा कि अगर आप दिल्ली में सत्ता में बनी रहती है तो यह राशि बढ़ाकर 2,100 रुपये कर दी जाएगी।
पांडे ने कहा कि पंजाब चुनाव से पहले भी आप ने इसी तरह की योजना की घोषणा की थी, लेकिन सत्ता में आने के बाद पार्टी पंजाब की महिलाओं को 1,100 रुपये प्रति माह देने के अपने वादे को पूरा करने में विफल रही।
उन्होंने कहा कि आप ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ के नाम पर फिर से दिल्ली की महिलाओं को धोखा दे रही है।
दिल्ली में विधानसभा चुनाव अगले साल फरवरी में होने की संभावना है।