Advertisement

बिहार कांग्रेस में टूट, वरिष्ठ नेता का दावा- 11 विधायक पार्टी छोड़ने के लिए तैयार

बिहार में हर रोज नया सियासी ड्रामा देखने को मिल रहा है। अब बिहार कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक भरत सिंह...
बिहार कांग्रेस में टूट, वरिष्ठ नेता का दावा- 11 विधायक पार्टी छोड़ने के लिए तैयार

बिहार में हर रोज नया सियासी ड्रामा देखने को मिल रहा है। अब बिहार कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक भरत सिंह ने दावा किया है कि कांग्रेस के 11 विधायक पार्टी छोड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी में जल्द ही बड़ी टूट होगी और 11 विधायक पार्टी छोड़ देंगे। हालांकि, कांग्रेस नेतृत्व ने भरत सिंह के बयान को खारिज कर दिया है।

आजतक के मुताबिक, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भरत सिंह ने कहा कि 19 विधायकों में से 11 विधायक ऐसे हैं जो कांग्रेस पार्टी से नहीं है, लेकिन चुनाव जीत गए हैं, यह लोग पैसा देकर टिकट खरीदे और अब एमएलए बन गए हैं, संख्या बल से अपने आप को मजबूत करने के लिए राजग प्रयास कर रहा है, कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा भी ऐसे लोगों में शामिल है, जो पार्टी तोड़ना चाहते हैं।

कांग्रेस नेता ने दावा किया, 'जो ग्यारह कांग्रेस विधायक पार्टी छोड़ना चाहते हैं उन सब के मार्गदर्शक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सदानंद सिंह है। राज्यपाल कोटे से अभी एमएलसी का नामांकन होना है। सदानंद सिंह और मदन मोहन झा एमएलसी बनने की फिराक में है।'


बता दें कि इससे पहले बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कांग्रेस नेतृत्व से गुजारिश की थी कि उन्हें बिहार के प्रभार से मुक्त किया जाए। इसके बाद कांग्रेस हाईकमान ने शक्ति सिंह गोहिल को बिहार के प्रभार से मुक्त कर दिया गया था और गोहिल के स्थान पर भक्त चरण दास को बिहार का कांग्रेस प्रभारी बनाया गया।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad