Advertisement

चिदंबरम ने उठाए गंभीर सवाल, कहा- ये वो GST नहीं जिसे विशेषज्ञों ने तैयार किया था

पूर्व वित्तमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने मौजूदा जीएसटी पर गंभीर सवाल उठाए हैं। चिदंबरम ने कहा कि ये वो जीएसटी नहीं है, जिसे विशेषज्ञों ने तैयार किया था।
चिदंबरम ने उठाए गंभीर सवाल, कहा- ये वो GST नहीं जिसे विशेषज्ञों ने तैयार किया था

पूर्व वित्‍त मंत्री पी चिदंबरम ने 1 जुलाई से लागू किए गए वस्‍तु एवं सेवा कर (जीएसटी) पर आपत्‍ति जताते हुए कहा है कि यह वास्‍तविक जीएसटी नहीं है। उनका कहना है कि विशेषज्ञों द्वारा जीएसटी के लिए तैयार किया गया मसौदा दूसरा था। साथ ही पूर्व वित्तमंत्री ने कहा कि इस जीएसटी से महंगाई दर प्रभावित होगी। उन्‍होंने आगे कहा कि इस जीएसटी से छोटे और मझोले व्‍यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा, कोई इस बात से इंकार नहीं कर सकता। यही भाजपा जब विपक्ष में थ्‍ाी ताो इसने ख्‍ाुद जीएसटी का विरोध किया था।

इससे पहले आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने  पीएम मोदी पर जमकर  निशाना साधते हुए कहा था कि पीएम मोदी में विजन की कमी है। बता दें ‌कि कांग्रेस ने 30 जून की आधी रात को संसद के केंद्रीय कक्ष में आयोजित जीएसटी लांच इवेंट का बहिष्कार किया था।  




 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad