Advertisement

सीएम खट्टर ने केजरीवाल से कहा, हमारी “मदद’’ के बजाए दिल्ली के प्रदूषण की समस्या पर ध्यान दें

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा’ योजना को लागू करने में...
सीएम खट्टर ने केजरीवाल से कहा, हमारी “मदद’’ के बजाए दिल्ली के प्रदूषण की समस्या पर ध्यान दें

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा’ योजना को लागू करने में ‘मदद’ की पेशकश करने के एक दिन बाद, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को पड़ोसी राज्य के अपने समकक्ष से राष्ट्रीय राजधानी में बिगड़ती वायु गुणवत्ता से लोगों की रक्षा पर ध्यान केंद्रित करने को कहा।

खट्टर ने इस बात पर जोर दिया कि हरियाणा कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने में पूरी तरह से सक्षम है और कहा कि अगर केजरीवाल को दिल्ली पर शासन करने में कोई समस्या आती है तो राज्य को उनकी मदद करने में खुशी होगी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार की ओर से हरियाणा में बुजुर्गों के लिए ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा’ योजना लागू करने के कुछ दिन बाद केजरीवाल ने रविवार को कहा था कि भाजपा उनकी सरकार से सीख लेकर लोगों के लिए काम करने की कोशिश कर रही है।

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में केजरीवाल ने योजना को लागू करने में खट्टर की मदद करने की भी पेशकश की।हरियाणा के मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर कहा, “ म्हार धाकड़ हरियाणा हर योजना के कार्यान्वयन में पूरी तरह से सक्षम है।” उन्होंने कहा, “दिल्ली में प्रदूषण की जिम्मेदारी लेते हुए नागरिकों की रक्षा की कीजिए। इस संकट के समय दिल्ली छोड़कर दूसरे राज्यों में घूमकर चुनाव प्रचार करना आपकी गैर जिम्मेदारी का परिचायक है। अगर दिल्ली का शासन चलाने में कोई तकलीफ आए तो पूछ लीजिएगा, आप की मदद करने में हमें भी बड़ी खुशी होगी।”

केजरीवाल रविवार को हरियाणा के रोहतक में पार्टी के एक कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे। दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह प्रदूषण का स्तर सरकार द्वारा निर्धारित सुरक्षित सीमा से लगभग सात से आठ गुना अधिक दर्ज किया गया। क्षेत्र के ऊपर जहरीली धुंध लगातार सातवें दिन भी बनी रही।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad