Advertisement

जम्मू कश्मीर और हरियाणा में होगी कांग्रेस की वापसी, मल्लिकार्जुन खड़गे ने जताई उम्मीद

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को उम्मीद जताई कि उनकी पार्टी हरियाणा में सरकार का गठन...
जम्मू कश्मीर और हरियाणा में होगी कांग्रेस की वापसी, मल्लिकार्जुन खड़गे ने जताई उम्मीद

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को उम्मीद जताई कि उनकी पार्टी हरियाणा में सरकार का गठन करेगी और जम्मू-कश्मीर में भी अपनी सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ मिलकर जीत हासिल करेगी।

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनावों के नतीजे मंगलवार को घोषित किए जाएंगे।

खरगे ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पहले भी हमने कहा था कि हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस की सरकार बनेगी। जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस का गठबंधन सरकार बनाएगा और हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी।’’

कई एग्जिट पोल ने हरियाणा में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान जताया है और जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ उसके गठबंधन को बढ़त की संभावना जताई है।

हरियाणा में गत अक्टूबर को एक चरण में मतदान हुआ था, जबकि जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को तीन चरणों में मतदान हुआ था। वर्ष 2019 में जम्मू-कश्मीर में 10 साल के अंतराल और राज्य के दो केंद्र शासित प्रदेशों- जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजन के बाद चुनाव हुए हैं।

कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर जाति जनगणना कराए जाने की मांग के बारे में पूछे गए सवाल पर खरगे ने कहा, ‘‘हमने लोकसभा चुनाव के दौरान भी कहा था, सभी राज्यों से राय लेने के बाद आगे की कार्रवाई करनी होगी।’’

यह पूछे जाने पर कि क्या कर्नाटक में बहुप्रतीक्षित सामाजिक आर्थिक और शिक्षा सर्वेक्षण रिपोर्ट का कर्नाटक में क्रियान्वयन होगा, उन्होंने कहा, ‘‘इसके बारे में राज्य के नेताओं से पूछें।’’

कर्नाटक में सामाजिक आर्थिक और शिक्षा सर्वेक्षण रिपोर्ट को जाति जनगणना रिपोर्ट के नाम से भी जाना जाता है।

राज्य के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने रविवार को कहा था कि सरकार ने जाति जनगणना रिपोर्ट को मंत्रिमंडल के समक्ष रखने का फैसला किया है, जहां इस पर चर्चा की जाएगी और आगे का कदम पर फैसला होगा।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad