दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल एक दिवसीय दौरे के लिए उत्तराखंड के दहरादून में पहुंचे हैं। जहां उन्होंने आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने के साथ सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा और कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने उत्तराखंड के वासियो को मुफ्त में बिजली देने का ऐलान किया।
केजरीवाल ने उत्तराखंड के नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा, "भगवान ने उत्तराखंड को सब कुछ दिया। लेकिन उत्तराखंड के नेताओं और पार्टियों ने इसे बर्बाद करने में कोई कमी नहीं छोड़ी। उत्तराखंड में 2 पार्टियां हैं जैसे चक्की के 2 पाटों के बीच दाने पिसते हैं ऐसे ही 2 पार्टियों के बीच उत्तराखंड की जनता 20 साल से पिस रही है।"
दिल्ली के सीएम ने देहरादून में कहा, "दिल्ली की तरह उत्तराखंड में हमारी सरकार बनेगी तो 300 यूनिट तक बिजली हर परिवार को मुफ्त दी जाएगी। पुराने बिल माफ किए जाएंगे। कोई पावर कट नहीं लगेगा। उत्तराखंड के किसानों को मुफ्त बिजली दी जाएगी।"
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 70 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब कोई सत्तारूढ़ राजनीतिक पार्टी खुद ही कहती है कि हमारा सीएम बेकार है। वैसे तो विपक्ष कहता है, लेकिन उत्तराखंड में सत्तारूढ़ पार्टी ही अपने सीएम की बुराई करती है। वहीं उत्तराखंड के विपक्ष के पास कोई नेता ही नहीं है। क्या इन दोनों पार्टियों में से किसी को उत्तराखंड के जनता की चिंता है। उत्तराखंड के जनता के बार में कौन सोचेगा, यहां के विकास के बारे में कौन सोचेगा। दोनो पार्टी को ही कोई चिंता नहीं है। दोनों ही पार्टियां सिर्फ कुर्सी की लड़ाई लड़ रही है।