Advertisement

जल संकट को लेकर दिल्ली के कैबिनेट मंत्रियों ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, ये है मांग

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को कहा कि दिल्ली सरकार के मंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र...
जल संकट को लेकर दिल्ली के कैबिनेट मंत्रियों ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, ये है मांग

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को कहा कि दिल्ली सरकार के मंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर उनसे राष्ट्रीय राजधानी में जलसंकट का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने की अपील की है।

राय ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिल्ली की मंत्री आतिशी की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल का आज चौथा दिन है और उनका स्वास्थ्य बिगड़ रहा है।

दिल्ली के मंत्रियों ने जंगपुरा के भोगल में भूख हड़ताल स्थल पर एक बैठक की और उन्होंने इस मुद्दे का हल करने का आग्रह करते हुए प्रधानमंत्री को पत्र लिखने का निर्णय लिया।

उन्होंने कहा, ‘‘हम दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना और सभी अधिकारियों को भी जल प्रवाह मानक की ‘रीडिंग’ और यमुना नदी के जलस्तर को देखने के वास्ते वजीराबाद, बवाना साथ चलने का निमंत्रण देते हैं। हरियाणा द्वारा छोड़े गये पानी पर आंकड़ा उपलब्ध है और वे स्वयं देख सकते हैं कि पानी कैसे कम हो गया है।’’

राय ने कहा कि दिल्ली को उसके उचित हिस्से का पानी मिलना ही चाहिए। उन्होंने कहा कि आतिशी की भूख हड़ताल के समर्थन में शाम को ‘कैंडल मार्च’ निकाला जाएगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad