Advertisement

विदेश मंत्री जयशंकर चीनी समकक्ष वांग से मिले, जाने क्या हई बातचीत

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक से इतर चीन के विदेश मंत्री वांग यी से...
विदेश मंत्री जयशंकर चीनी समकक्ष वांग से मिले, जाने क्या हई बातचीत

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक से इतर चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की।जयशंकर जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका की दो दिवसीय यात्रा पर जोहानिसबर्ग में हैं।

उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘ जोहानिसबर्ग में जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक में आज सुबह सीपीसी पोलित ब्यूरो के सदस्य और चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात का अवसर मिला।’’
 
जयशंकर ने मुलाकात की कुछ तस्वीरें भी साझा कीं। यह बैठक भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय मुद्दों और क्षेत्रीय चुनौतियों के समाधान के लिए जारी कूटनीतिक प्रयासों के बीच हो रही है।

जयशंकर ने बृहस्पतिवार को ‘वैश्विक भू-राजनीतिक स्थिति पर चर्चा’ शीर्षक वाले जी-20 सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि जी-20 विश्व की बढ़ती बहुध्रुवीयता का एक अहम मंच है।

उन्होंने कहा, ‘‘ वैश्विक भू-राजनीतिक स्थिति कठिन बनी हुई है। इसमें कोविड महामारी, संघर्ष के हालात, वित्तीय दबाव, खाद्य सुरक्षा आदि शामिल हैं।’’

अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग के प्रमुख मंच के रूप में, जी-20 वैश्विक अर्थव्यवस्था को उसके सामने आने वाली महत्वपूर्ण चुनौतियों से उबारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

जी-20 में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका, अफ्रीकी संघ और यूरोपीय संघ शामिल हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad