पंजाब कांग्रेस में उठे सियासी तूफान के बीच पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को लेकर बड़ी खबर आ रही है। कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे हैं। इससे पहले कैप्टन ने कहा था कि वे दिल्ली में कपूरथला आवास को खाली करने आए हैं, किसी नेता से नहीं मिलेंगे, लेकिन अब वे अमित शाह से मुलाकात करने पहुंच रहे हैं।
कैप्टन अमरिंदर सिंह के दिल्ली दौरे को लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद कैप्टन भाजपा के राष्ट्रीय प्रधान जेपी नड्डा से भी मिलने वाले हैं। इस बीच पंजाब में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे से नया ड्रामा शुरू हो गया है।
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भले ही अपने दिल्ली दौरे को निजी बताया है, लेकिन पंजाब के राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि वे तीन नए कृषि कानूनों को लेकर किसी बड़ी पहल के साथ दिल्ली पहुंचे हैं। कहा जा रहा है कि वे किसान आंदोलन खत्म कराने में बड़ा रोल अदा कर सकते हैं और इसके लिए केंद्र सरकार से कोई फॉर्म्यूला तैयार करा सकते हैं।
ये भी पढ़ें - क्या भाजपा में शामिल होंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह? आज अमित शाह और नड्डा से कर सकते हैं मुलाकात
दिल्ली पहुंचने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि मैं यहां सीएम के तौर पर मिला कपूरथला हाउस खाली करने के लिए आया हूं। इसके बाद मैं अपने घर जाऊंगा। इसके अलावा कुछ भी नहीं है। लेकिन इसके बाद भी यह कयास जोरों पर हैं कि तीन नए कृषि कानूनों के चलते केंद्र और किसानों के बीच बने गतिरोध को दूर कराने में अहम रोल अदा करते हुए वह नई पारी की तलाश में हैं।
कहा जा रहा है कि यदि वह इन कानूनों को वापस कराने में सफल रहते हैं तो फिर पंजाब में उनकी एक और सफल पारी शुरू होगी। इससे वह कांग्रेस पर खुलकर हमलावर हो सकते हैं। यही नहीं राज्य में भाजपा के लिए भी हालात एकदम बदल जाएंगे।