गत वर्ष नवबंर में लागू हुई नोटबंदी की तरीफ कर चुके एक्टर कमल हासन ने अब अपनी इस तारीफ पर यूटर्न ले लिया है। कमल हासन ने प्रधानमंत्री मोदी का नोटबंदी का समर्थन करने के लिए माफी मांगी है।
हाल ही में अभिनेता से नेता बनने की दिशा कदम बढ़ाने वाले कमल हासन ने कहा, 'अगर प्रधानमंत्री अपनी गलती मान लें, तो मैं उन्हें सलाम करुंगा..'। कमल हासन ने अपनी यह बात तमिल मैगजीन में छपने वाले अपने एक कॉलम में लिखी है। नोटबंदी की तारीफ कर चुके कमल हासन ने कहा, 'अपनी गलती मानना और उसे सुधारना अच्छे राजनैतिज्ञ की पहचान है।'
बता दें कि पिछले साल 8 नवंबर को देश में लागू हुई नोटबंदी के बाद राजनीति में आने के अपने इरादे साफ कर चुके कमल हासन ने ट्वीट किया था कि मिस्टर मोदी को सलाम। इस कदम की सारी राजनीतिक विचारधाराओं से ऊपर उठकर तारीफ होनी चाहिए। ये टैक्स पेयर्स के लिए बड़ा कदम है।