Advertisement

तेलंगाना के सीएम से मिलकर अखिलेश बोले- क्षेत्रीय दल ही भाजपा को रोक सकते हैं

2019 के आम चुनावों से पहले क्षेत्रीय दलों को एकजुट करने की कोशिश कर रहे तेलंगाना के मुख्यमंत्री के...
तेलंगाना के सीएम से मिलकर अखिलेश बोले- क्षेत्रीय दल ही भाजपा को रोक सकते हैं

2019 के आम चुनावों से पहले क्षेत्रीय दलों को एकजुट करने की कोशिश कर रहे तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का साथ मिला। अखिलेश ने बुधवार को राव से मुलाकात कर उनके प्रयासों का समर्थन किया।

इस दौरान दोनों नेताओं ने मुलाकात के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया और कहा कि देश में "गुणात्मक परिवर्तन" आना चाहिए।

संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव ने कहा, "पिछली केंद्र सरकारों ने जनता को निराश किया। मुझे खुशी है कि चंद्रशेखर राव पूरे भारत में क्षेत्रीय दलों को एकजुट करने की दिशा में काम कर रहे हैं। अगर कोई भाजपा को रोक सकता है, तो यह केवल क्षेत्रीय दलों का सामूहिक प्रयास है।"

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने कहा, "वह हमेशा मेरे विचारों का समर्थन करते हैं। अब हम इस मिशन को आगे बढ़ाने की योजना बना रहे हैं।"

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने दोहराया कि पिछली सरकारों ने विकास के नाम पर बहुत सी गलत चीजें की हैं और इसलिए गलतियों का विरोध करने के लिए कई राज्यों के नेताओं के बीच गठबंधन बनाने का समय आ गया है।

इस मौके पर अखिलेश ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि क्षेत्रीय दल ही मिलकर सत्तारूढ़ दल की जीत को रोक सकते हैं। उन्होंने कहा, गत चार साल के शासन में भाजपा ने जनता से किए वादों को पूरा नहीं किया है। राव के प्रयास का समर्थन करते हुए अखिलेश ने कहा, यह राजनीतिक मंच नहीं है, बल्कि प्रगतिशील लोगों को साथ लाने का प्रयास है।

बता दें कि राव अगले आम चुनाव से पहले एक गैर कांग्रेस और गैर भाजपा गठबंधन बनाने का प्रयास कर रहे हैं। इसी सिलसिले में वह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस नेता एचडी देवेगौड़ा, द्रमुक नेता एम करुणानिधि और कार्यकारी अधिकारी एमके स्टालिन से मुलाकात कर चुके हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad