Advertisement

चिप से पेट्रोल चोरी को देख अखिलेश ने ईवीएम पर भी जताया संदेह

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बार फिर ईवीएम पर सवाल उठाते हुए उसमें छेड़छाड़ होने की आशंका जताई है। अखिलेश ने पेट्रोल पंपों पर बिना इंटनेट के चिप के जरिये हो रही धोखाधड़ी मामले को ईवीएम में छेड़छाड़ से जोड़ा है।
चिप से पेट्रोल चोरी को देख अखिलेश ने ईवीएम पर भी जताया संदेह

अखिलेश यादव ने आज अपने ट्वीटर अकाउंट के माध्यम से कहा कि कि जब रिमोट के द्वारा चिप से पेट्रोल की चोरी बिना किसी इंटरनेट कनेक्शन के हो सकती है तो ईवीएम से भी ऐसा हो सकता है। अखिलेश ने कहा कि इस तरह से हो रहे टेक्नोलॉजी के गलत इस्तेमाल को रोकना होगा।

देश के अलग-अलग हिस्सों में हो रहे चुनावों में भाजपा को मिल रही जीत के बाद विपक्षी दल ईवीएम में गड़बड़ी होने की बात कर रहे हैं। सबसे पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ही भाजपा की जीत को ईवीएम में छेड़छाड़ का नतीजा बताया। चुनाव आयोग भी इस मामले को लेकर भिड़ चुका है।

 


 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad