Advertisement

पीएम के बयान पर अहमद पटेल का पलटवार, बोले- चुनाव जीतने के लिए झूठ बोल रहे हैं मोदी

राज्यसभा सांसद अहमद पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उन आरोपों को निराधार बताया है, जिनमें पीएम...
पीएम के बयान पर अहमद पटेल का पलटवार, बोले- चुनाव जीतने के लिए झूठ बोल रहे हैं मोदी

राज्यसभा सांसद अहमद पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उन आरोपों को निराधार बताया है, जिनमें पीएम मोदी ने कहा था कांग्रेस के टॉप लीडर ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त और पूर्व विदेश मंत्री से मुलाकात की।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि ‘ये बेहद दुखद है कि प्रधानमंत्री जैसे पद पर बैठे व्यक्ति झूठी अफवाहों पर भरोसा कर रहे हैं और सिर्फ एक चुनाव जीतने के लिए झूठ बोल रहे हैं।’

 

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात चुनाव को लेकर रैली को संबोधित करते हुए कहा था ‌कि अहमद पटेल को गुजरात का सीएम बनाने को लेकर मणिशंकर अय्यर के घर पाक के पूर्व विदेश मंत्री के साथ्‍ा कांग्रेस नेताओं की बैठक हुई थी।

पीएम ने रैली के दौरान कहा था, कल टीवी पर, अखबार में एक जबरदस्त चर्चा थी और चर्चा इस बात की थी कि पाकिस्तान के उच्चायुक्त, पाकिस्तान के एक पूर्व विदेश मंत्री, भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति और भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की मणिशंकर के घर पर मीटिंग हुई। ये मीटिंग तीन घंटे तक चली और दूसरे दिन मणिशंकर ने मोदी को नीच कहा। ये एक गंभीर मामला है। अाखिर  पाकिस्तान के लोगों के साथ गुप्त मीटिंग करने का कारण क्या है?

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad