Advertisement

योगी के बयान पर अखिलेश का वार- थानों में पहले भी मनती थी जन्माष्टमी, हमने नहीं लगाई रोक

यूपी के पूर्व सीएम और सपा नेता अखिलेश यादव ने एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनमाष्टमी को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार किया है।
योगी के बयान पर अखिलेश का वार- थानों में पहले भी मनती थी जन्माष्टमी, हमने नहीं लगाई रोक

सपा नेता अखिलेश ने शुक्रवार को कहा है कि प्रदेश के थानों में जन्माष्टमी पहले भी मनाई जाती थी। हमारी सरकार ने कभी इस पर रोक नहीं लगाई। अखिलेश ने कहा कि योगी सरकार जनता में भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि सपा सरकार भविष्य में उनकी सरकार आने पर राज्य के सभी पुलिस स्टेशन में क्रिसमस, ईद, होली, दीपावली और अन्य त्योहार मनाने के लिए 5-5 लाख रुपये देगी।

इतना ही नही उन्होंने योगी के सड़क पर नमाज़ वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा कि सड़क पर तो शादी, ब्याह के उत्सव भी मनाए जाते हैं तो फिर मुस्लिमों की तरफ से नमाज पढ़ने के विषय पर ही सरकार की नजर क्यों है?

वहीं, इस दौरान अखिलेश ने गोरखपुर त्रासदी मामले को लेकर कहा कि केंद्र की मोदी सरकार को सीबीआई से बहुत लगाव है, सीबीआई भी सरकार के अंदर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कई जांचों के साथ-साथ सीबीआई की भी जांच होनी चाहिए।

बता दें कि गुरुवार को एक कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने धार्मिक स्थलों और कांवड़ यात्रा के दौरान लाउडस्पीकर के इस्तेमाल, सड़कों पर नमाज़ पढ़ने और पुलिस थानों में जन्माष्टमी मनाने को लेकर बड़ा बयान दिया था। सीएम योगी ने कहा था कि अगर ईद के दिन सड़क पर नमाज पढ़ने पर रोक नहीं लग सकती तो थानों में जन्माष्टमी मनाने पर भी रोक नहीं लग सकती। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad