सपा नेता अखिलेश ने शुक्रवार को कहा है कि प्रदेश के थानों में जन्माष्टमी पहले भी मनाई जाती थी। हमारी सरकार ने कभी इस पर रोक नहीं लगाई। अखिलेश ने कहा कि योगी सरकार जनता में भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि सपा सरकार भविष्य में उनकी सरकार आने पर राज्य के सभी पुलिस स्टेशन में क्रिसमस, ईद, होली, दीपावली और अन्य त्योहार मनाने के लिए 5-5 लाख रुपये देगी।
SP govt in future will give at least Rs 5 lakh to each police station to celebrate Christmas,Eid,Diwali,Holi&other festival: Akhilesh Yadav pic.twitter.com/8PznbDx9gU
— ANI UP (@ANINewsUP) August 18, 2017
इतना ही नही उन्होंने योगी के सड़क पर नमाज़ वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा कि सड़क पर तो शादी, ब्याह के उत्सव भी मनाए जाते हैं तो फिर मुस्लिमों की तरफ से नमाज पढ़ने के विषय पर ही सरकार की नजर क्यों है?
वहीं, इस दौरान अखिलेश ने गोरखपुर त्रासदी मामले को लेकर कहा कि केंद्र की मोदी सरकार को सीबीआई से बहुत लगाव है, सीबीआई भी सरकार के अंदर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कई जांचों के साथ-साथ सीबीआई की भी जांच होनी चाहिए।
Sarkar ko CBI se bohat lagao h, CBI bhi unke under hai, kayi jaanchon ke saath saath CBI ki jaanch ho: Akhilesh Yadav #Gorakhpur pic.twitter.com/FFIxm8t2mT
— ANI UP (@ANINewsUP) August 18, 2017
बता दें कि गुरुवार को एक कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने धार्मिक स्थलों और कांवड़ यात्रा के दौरान लाउडस्पीकर के इस्तेमाल, सड़कों पर नमाज़ पढ़ने और पुलिस थानों में जन्माष्टमी मनाने को लेकर बड़ा बयान दिया था। सीएम योगी ने कहा था कि अगर ईद के दिन सड़क पर नमाज पढ़ने पर रोक नहीं लग सकती तो थानों में जन्माष्टमी मनाने पर भी रोक नहीं लग सकती।